12वीं के बाद ये करे Life में सफलता सत प्रतिशत मिलेगी, अपने अगले कदमों को जाने कहा रखना सही होगा, इंटरमीडिएट के बाद की विशेष पूरी जानकारी।
1. सरकारी नौकरी की तैयारी 🎯
SSC GD, CGL, CHSL, MTS जैसी परीक्षाएं
Railway (RRB), UPSC NDA, Police, Defence Forces (Army, Airforce, Navy)
State Govt Jobs (UP Police, Lekhpal, VDO, etc.)
2. उच्च शिक्षा (Graduation)
अगर तुम ग्रेजुएशन करना चाहते हो तो ये कुछ अच्छे विकल्प हो सकते हैं:
BA/BSc/BCom – अगर सरकारी नौकरी की तैयारी करनी है
BCA/BBA – अगर IT या बिज़नेस फील्ड में जाना चाहते हो
Diploma Courses – अगर जल्दी नौकरी पानी है (Polytechnic, ITI, etc.)
🔴🔴🔴🔴🔴🔴
3. टेक्निकल कोर्सेस
अगर कोई स्किल सीखकर जल्दी नौकरी करना चाहते हो, तो ये कर सकते हो:
ITI (Fitter, Electrician, Welder, Mechanic)
Polytechnic Diploma (Civil, Mechanical, Electrical, Computer Science)
Computer Courses (CCC, DCA, Tally, Data Entry, etc.)
Driving, Plumbing, Technician Courses
4. डिफेंस/पुलिस फोर्स जॉइन करना
तुम SSC GD की तैयारी कर ही रहे हो, लेकिन इसके अलावा:
NDA – 12वीं के बाद ऑफिसर बनने का मौका
Army, Airforce, Navy में कई एंट्री लेवल जॉब्स
Police Force (UP Police, SI, Constable)
अपने खास इंटरेस्ट को चुनिए।
Intermediate के बाद कुछ और अच्छे विकल्प ये भी हो सकते हैं:
5. मेडिकल और पैरामेडिकल फील्ड
अगर साइंस (PCB) लिया था तो:
BSc Nursing / GNM / ANM – हॉस्पिटल में नौकरी के अच्छे मौके
DMLT (Diploma in Medical Lab Technician) – लैब टेक्नीशियन बन सकते हो
Radiology / Pharmacy / Physiotherapy – मेडिकल सेक्टर में करियर बना सकते हो
Paramedical Diploma (X-Ray, ECG, OT Technician) – जल्दी नौकरी पाने के लिए
6. बिज़नेस और स्वरोजगार (Self-Employment)
अगर पढ़ाई में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं है तो:
Shop / Small Business Start कर सकते हो
Freelancing (Typing, Data Entry, Graphic Design, Video Editing)
Farming / Dairy / Poultry / Fish Farming
E-Commerce (Amazon, Flipkart पर सेलिंग)
7. बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर
अगर बैंक में करियर बनाना है तो:
Banking Exams (IBPS, SBI PO, Clerk) की तैयारी
Insurance Sector (LIC, UIIC, etc.)
Stock Market, Mutual Funds और Investment सीख सकते हो
8. एयरलाइन और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री
अगर तुम्हें ग्लैमरस और घुमने-फिरने वाले काम पसंद हैं तो:
Air Hostess / Cabin Crew (अगर English और Personality अच्छी है)
Hotel Management (Receptionist, Manager, Chef, etc.)
Travel & Tourism (Tour Guide, Travel Agent, etc.)
9. पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स में करियर
ASI, SI और अन्य प्रमोशन एग्जाम्स की तैयारी
State Police में SI / Inspector बनने के लिए तैयारी
Private Security (PSO, Bodyguard, etc.)
अगर तुम्हें इनमें से कोई ऑप्शन अच्छा लगा तो उसकी डिटेल जानने के लिए कमेंट करें।
🔴🔴🔴
Intermediate के बाद कुछ और करियर विकल्प भी हैं, जो तुम्हारी रुचि और लक्ष्य पर निर्भर करते हैं।
10. सरकारी टीचिंग और शिक्षा क्षेत्र में करियर
अगर तुम्हें पढ़ाने में रुचि है, तो:
D.El.Ed (BTC) / B.Ed – प्राइमरी/हाई स्कूल टीचर बनने के लिए
BSc / MSc + NET / TGT / PGT Exams – सरकारी कॉलेज में टीचर बनने के लिए
Coaching / Tuition Classes शुरू कर सकते हो
11. डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन करियर
अगर इंटरनेट और टेक्नोलॉजी में रुचि है, तो:
Digital Marketing (SEO, Social Media, Ads, Blogging)
YouTube Channel / Content Creation
Affiliate Marketing / Dropshipping
12. रेलवे और मेट्रो जॉब्स
अगर सरकारी नौकरी चाहिए तो:
RRB NTPC, Group D, ALP, Technician
Metro Jobs (Station Controller, Ticketing, Technician, etc.)
13. सरकारी विभागों में नौकरी
Post Office (GDS, MTS, Postman)
Forest Department (Forest Guard, Ranger)
UPPCL, PWD, Revenue Department में विभिन्न पदों पर भर्ती
14. इंजीनियरिंग और टेक्निकल करियर
अगर साइंस बैकग्राउंड से हो तो:
B.Tech (Mechanical, Civil, Electrical, CS, etc.)
Polytechnic Diploma – जल्दी नौकरी के लिए
ITI (Industrial Training Institute) – टेक्निकल स्किल्स सीख सकते हो
15. लॉ और ज्यूडिशियरी करियर
अगर कानून में रुचि है तो:
LLB (Bachelor of Law) – वकील बनने के लिए
Judiciary Exams (PCS J, Civil Judge)
16. फार्मिंग और एग्रीकल्चर बिज़नेस
अगर खेती-किसानी में रुचि है तो:
BSc Agriculture – सरकारी एग्रीकल्चर ऑफिसर बनने के लिए
Farming + Modern Techniques (Organic Farming, Dairy, Polyhouse)
Agri-Business (Fertilizer Shop, Dairy Farm, Poultry, etc.)
अगर कोई खास क्षेत्र पसंद आया हो, तो बता सकते हो ताकि मैं उसी के हिसाब से और डिटेल में गाइड कर सकूँ।
और जानने के लिए कमेंट में अपनी बाते लिखें।
(सरकारी रिजल्ट आप डॉट इन)
Comments
Post a Comment