SSC GD में ज्यादा नंबर लाने के लिए क्या करे? ये पढ़े 155+ मार्क्स लाना आसान हो सकता हैं।

ये पढ़े exam में पासिंग के लिए मददगार साबित होगा,

SSC GD में ज़्यादा नंबर लाने के लिए आपको सही रणनीति और तैयारी की ज़रूरत होती है। नीचे कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं:

1. सिलेबस को समझें

SSC GD का सिलेबस चार सेक्शन में विभाजित होता है:

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग (20 प्रश्न, 40 अंक)

जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस (20 प्रश्न, 40 अंक)

एलीमेंट्री मैथ्स (20 प्रश्न, 40 अंक)

इंग्लिश/हिंदी (20 प्रश्न, 40 अंक)


हर सेक्शन के लिए तैयारी करते समय इन पर फोकस करें:

रीजनिंग:

कोडिंग-डिकोडिंग

दिशा और दूरी

सिलोज़म और ब्लड रिलेशन

पजल्स और एनालॉजी


जनरल नॉलेज:

करंट अफेयर्स (पिछले 6 महीने के)

भारतीय इतिहास, भूगोल और संविधान

विज्ञान के बेसिक प्रश्न


एलीमेंट्री मैथ्स:

समय और काम

प्रतिशत और अनुपात

औसत और साधारण ब्याज

समय, दूरी और गति


हिंदी/इंग्लिश:

व्याकरण (ग्रामर)

शब्दावली (वोकैबुलरी)

अपठित गद्यांश



---

2. टाइम मैनेजमेंट प्रैक्टिस करें

रोजाना मॉक टेस्ट और प्रीवियस ईयर के पेपर हल करें।

सभी प्रश्नों को 60 मिनट में हल करने की आदत डालें।

कठिन सवालों पर ज्यादा समय न गवाएं।



---

3. महत्वपूर्ण किताबें

रीजनिंग: R.S. Agarwal

मैथ्स: Rakesh Yadav या NCERT

जनरल नॉलेज: Lucent GK

करंट अफेयर्स: मंथली मैगज़ीन (जैसे Dristi Current Affairs)

हिंदी: सामान्य हिंदी (सपना पब्लिकेशन)



---

4. डिसिप्लिन के साथ पढ़ाई करें

रोज़ 6-8 घंटे पढ़ाई करें।

कमजोर टॉपिक्स को पहले कवर करें।

फिजिकल टेस्ट के लिए भी तैयारी करें।



---

5. मॉक टेस्ट और एनालिसिस करें

पिछले साल के कटऑफ को ध्यान में रखकर लक्ष्य तय करें।

मॉक टेस्ट के बाद अपनी गलतियां सुधारें।


अगर आप नियमित पढ़ाई और प्रैक्टिस करेंगे, तो 155+ अंक पाना संभव है।
सदैव तत्पर/
sarkariresultaap.com 


Comments

Popular posts from this blog

करेंट अफेयर ऐसे पढ़ते रहे एग्जाम क्लियर करने में कामगार होगा, 04अप्रैल2025

SSC GD : 2025 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न… एसएससी जीडी में ऐसे ही प्रश्न आ जाते हैं, जरूर पढ़ें।

SSC GD में यही करेंट अफेयर्स पूछे जाते है ,( सरकारी एग्जाम पास करायेगा, Sarkari Result Aap), और प्रश्न देखने के लिए या एग्जाम पास करने के लिए गूगल पर sarkariresultaap जरूर खोजें।